Ind vs ban test | कौन है Hasan Mahmud जिन्होंने भारतीय टीम के शीर्ष क्रम को किया तहस-नहस | Hasan Mahmud Bangladesh news

Ind vs Ban test 2024-

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इस फैसले को तेज गेंदबाज हसन महमूद (Hasan Mahmud) ने सही साबित कर दिया ।

Ind vs ban test | कौन है Hasan Mahmud जिन्होंने भारतीय टीम के शीर्ष क्रम को किया तहस-नहस | Hasan Mahmud Bangladesh news
Image source- social media x

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला 19 से 23 तारीख को Ban vs Ind के बीच खेला जा रहा है 24 साल के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारतीय टीम के शीर्ष क्रम को अपनी घातक गेंदबाजी से तहस-नहस कर दिया।


Ind vs ban test


Rohit Sharma 


कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी की शुरुआत की दोनों खिलाड़ी सतर्कता से खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे।

अपना छठा ओवर फेंकने आए हसन महमूद ने पहली गेंद पर रोहित शर्मा को दूसरी स्लिप पर खड़े शांतनु के हाथों कैच करवा कर भारतीय टीम को पहला झटका दिया।


Shubman gill

8वें ओवर की तीसरी गेंद पर हसन महमूद ने शुभमन गिल को विकेटकीपर लिट्टन दास के हाथों कैच करा कर भारत को दूसरा झटका दिया उस समय भारत का स्कोर 28 रन था। 


Virat Kohli 

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान को भी हसन महमूद ने अपनी स्विंग करती हुई घातक गेंदबाजी से काफी परेशान किया हसन महमूद की बाहर जाती हुई गेंद पर विराट कोहली ने ड्राइव लगाने की कोशिश की गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर लिट्टनदास के दस्तानों में चली गई ।



Rishabh pant

ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के बीच 62 रनों की पार्टनरशिप ने भारतीय टीम को काफी हद तक संभाले रखा लेकिन 26वां ओवर फेंकने आए हसन महमूद ने तीसरी गेंद ऋषभ पंत को लिट्टनदास के हाथों आउट करा कर भारत को एक और झटका दिया उसे समय भारतीय टीम का स्कोर 96 रन पर 4 विकेट हो गया।


Hasan Mahmud Bangladesh team player 


हसन महमूद ने अब तक हसन महमूद ने 11 ओवर में 04 मेडेन निकलते हुए 25 रन देखकर 04 विकेट लिए है।


1.Rohit Sharma (06)


2.Shubman gill (00)


3.Virat Kohli (06)


4.Rishabh pant (39)



Who is Hasan Mahmud

 

कौन है हसन मोहम्मद जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय टीम को परेशान किया है तो चलिए जानते हैं


Hasan Mahmud Kon hai

Ind vs Ban पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने वाले दाएं हाथ के युवा गेंदबाज हसन महमूद बांग्लादेश की टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं ।


24 साल के मध्यम तेज गेंदबाज हसन महमूद ने बांग्लादेश टीम के लिए साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक हसन महमूद बांग्लादेश टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन गए हैं।


हसन महमूद ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट खेला था भारत के खिलाफ टेस्ट के प्रारूप में यह उनका चौथा मैच है हसन महमूद अपनी गेंदबाजी पर नियंत्रण, गति और स्विंग गेंदबाजी के लिए मुख्य रूप से जाने जाते हैं।


सफेद गेंद की बात करें तो T20 और एक दिवसीय मैचों के लिए हसन महमूद बांग्लादेश टीम के काफी अहम साबित होते हैं


Hasan Mahmud Bangladesh player 


घरेलू क्रिकेट और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में भी प्रभावशाली प्रदर्शन करने के कारण उन्हें बांग्लादेश टीम में जगह मिली है तब से लेकर अब तक वह बांग्लादेश टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं और भविष्य के बेस्ट गेंदबाज के रूप में अपनी क्षमता का परिचय दिया है Hasan Mahmud पावर प्ले और डेथ ओवरों दोनों में अच्छी गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं इस वजह से वह बांग्लादेश के लिए एक अहम खिलाड़ी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.