Today IPL match : MI vs KKR playing 11, Head to Head Record, pitch report, and full details

IPL 2024 today match MI vs KKR playing 11 :

Indian premier league 2024 का 60वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाला है कोलकाता यह मैच जीत कर प्वाइंट टेबल में नंबर एक पायदान पर रहना चाहेगी तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस मैच जीत कर आईपीएल 2024 अंत के सफर को जीत के साथ खत्म करने की कोशिश करेंगे।

Today IPL match : MI vs KKR playing 11, Head to Head Record, pitch report, and full details


Tata IPL 2024 match Details

  • Match No- 60th KolkataKnight Riders vs Mumbai
  • Date - Today (11-05-2024)
  • Today IPL match Time -भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे LOCAL, 2:00 PM GMT
  • Venue - Eden Gardens, Kolkata


Today pitch report KKR vs MI 

KKR vs MI कोलकाता में आमने-सामने होंगे ईडन गार्डन्स कोलकाता की पिच बल्लेबाजी बेहतर मानी जाती है हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है तब पिच स्पिनर गेंदबाजों के लिए अनुकूल होती जाती है।

Rohit Sharma 264 run

रोहित शर्मा को यह मैदान काफी पसंद आता है रोहित शर्मा ने नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 173 गेंदों में 264 रन का विश्व रिकॉर्ड भी इसी प्रसिद्ध मैदान पर बनाया था।


KKR VS MI Head to Head Record

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेलें गए हैं।

जिसमें से मुंबई इंडियंस की टीम ने 30 बार KKR पर जीत दर्ज की है और वही कोलकाता को मात्र 10 में ही जीत हासिल हुई है लेकिन आईपीएल 2024 में जिस तरह का प्रदर्शन KKR का रहा है उस लिहाज से KKR , MI की पलटन पर भारी पड़ सकता है।


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (Mumbai Indians vs Kolkata knight riders playing 11)


KKR vs MI - Probable Playing 11 Kolkata Knight Riders (कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग11)- 

श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, फिल साल्ट (विकेट कीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी/मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क,

Impact Player- सुयश शर्मा 


KKR vs MI - Mumbai Indians Probable Playing 11 (MI संभावित प्लेइंग 11)-

मुंबई इंडियंस - ईशान किशन (विकेट कीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह

Impact Player - नुवान तुषारा



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.