RCB new record in IPL 2024 | rcb new record 2024 ipl

RCB new record 2024 in hindi: RCB ने दिल्ली कैपिटल DC पर शानदार जीत दर्ज की और IPL 2024 point table में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है एक समय तो RCB की टीम ने 9 मुकाबले में से मात्र एक मुकाबले में जीत हासिल की थी और वह पॉइंट टेबल में दसवें स्थान पर थी और ऐसा लग रहा था IPL 2024 में जल्द ही वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी लेकिन अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से आरसीबी ने लगातार पांच मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है।

कप्तान फाफ डू प्लेसिस की अगवाई वाली rcb team ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में दिल्ली को 42 रनों से हराकर IPL 2024 में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

Also read : IPL kon jitega | 2024 ipl final कौन सी टीम जीतेगी | IPL 2024 kon jitega 

RCB new record in IPL 2024 | rcb new record 2024 ipl
Rcb new record in IPL 2024 

IPL 2024 RCB record

IPL 2024 में आरसीबी ने बनाया नया रिकॉर्ड RCB अविश्वसनीय प्रदर्शन कर IPL 2024 में अपने पिछले पांच मैच , लगातार जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है।

IPL 2024 new record: 5 मैच में लगातार जीतने वाली टीम बनी RCB 

12 मई को DC के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने यह रिकॉर्ड बनाया टॉस जीत कर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 187 रन बनाए जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मात्र 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई यह मुकाबला रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने 47 रन से जीत लिया और आईपीएल 2024 में लगातार पांच मैच जीतने वाली टीम बन गई ।

Also read: Best Fantasy App in INDIA 

RCB Playoff tarika in hindi 

आरसीबी अपना आखिरी मुकाबला csk के साथ 18 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु अपने होम ग्राउंड में खेलेगी। अगर आरसीबी चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला जीतती हैं तो प्लेऑफ में पहुंचने का मौका मिलेगा।

RCB Playoff chances

आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीद अब csk के खिलाफ जीत और अन्य टीमों के नतीजे पर टिकी हुई है आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके की टीम को 18 रन के अंतर से हराना होगा या फिर आरसीबी को 18.1 ओवर के अंदर जीत दर्ज करनी होगी इस लिहाज से आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.