Rcb vs csk | विराट कोहली का है 18 मई से है पुराना नाता | CSK vs RCB 18 may | Virat Kohli stats on 18 may

CSK vs RCB:  रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु आईपीएल के 68वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से 18 मई को भिड़ने के लिए तैयार है दोनों टीमें करो या मरो की स्थिति में है इस लिहाज से ipl 2024 का the biggest match of the year होने वाला है।

Rcb vs csk | विराट कोहली का है 18 मई से है पुराना नाता | CSK vs RCB 18 may | Virat Kohli stats on 18 may

RCB 18 number all scenarios 

हालांकि CSK की टीम 14 point पॉइंट के साथ आईपीएल के पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है अगर आरसीबी 18 रनों से यह मैच जीत जाती है यह फिर CSK द्वारा दिए गए लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल करती है तो वह IPL 2024 playoffs में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी। rcb vs csk का मुक़ाबला नॉकआउट मैच होगा।

Virat Kohli's stats on 18 May

18 मई के दिन कोहली के आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक विराट कोहली ने चार बार 18 मई के दिन बल्लेबाजी की है जिसमें चारों मुकाबले में जीत हासिल हुई है और किंग कोहली सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है


Virat Kohli scores on May 18th

IPL 2013: CSK vs RCB
Virat Kohli made 56 run 29 ball vs CSK in 18 may 2013 
Results- RCB won the match


IPL 2016: csk vs RCB
Virat Kohli made 113 run 50 balls vs CSK in 2016 
Result -RCB won the match


IPL 2023: RCB vs SRH
Virat Kohli made 100 run 63 balls vs SRH in 2016 
Result -RCB won the match

Virat Kohli ने तीनों मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है। 18 मई को होने वाले सभी मुकाबलों में RCB की टीम को जीत हासिल हुई है।


RCB vs CSK 2024 सब कुछ आरसीबी के पक्ष में जा रहा है सिर्फ बारिश को छोड़कर

  • IPL 2024 में आरसीबी ने लगातार 5 मुकाबले जीते हैं।
  • गुजरात टाइटंस की टीम बारिश के चलते बाहर हो गई है।
  • DC vs LSG मैच में दिल्ली कैपिटल ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को हराकर LSG की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म कर दिया है।


Rcb vs csk match 18 May 

  • 18 मई को मैच होना है ।
  • 18 रनों से Rcb को जीतना होगा ।
  • 18 ओवरों में csk द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करना होगा।
  • 18 नंबर virat kohli का जर्सी नंबर भी है।

Rcb से जुड़ा 18 नंबर इस वजह से सभी लोग कहना है कि आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचेगी।

RCB qualification scenario

RCB ki टीम CSK को 18 रन से हराए या फिर RCB की टीम second innings में बैटिंग करते हुए 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करें इस तरह आरसीबी की टीम प्लेऑफ़ क्वालीफाई कर सकती है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.