My11circle में कैसे जीते | my11circle me Team kaise banaye | my11circle kaise khele hindi

हम बात करने वाले हैं my11circle के बारे में my11circle me kaise jite, My11circle पर पहला स्थान कैसे लाये , my11circle की Grand league कैसे जीते, my11circle पर Frist Rank कैसे लाए ,my11circle मे स्माल लीग खेलें या फिर grand league, small league कैसे जीते, my11circle मे Head to head कैसे जीते दोस्तों इन सभी सवालो के जवाब आपको यहां पर मिलने वाले है।

my11circle में Best team बनाने की tips and tricks 

My11circle kaise jite

my11circle पर टीम कैसे बनाते हैं और एक ड्रीम टीम बनाने के लिए कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में विस्तार से जानेंगे  अगर आप भी my11circle पर टीम बनाकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो my11circle ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत बेहतरीन App है my11circle पर मात्र ₹1 की टीम बनाकर आप ग्रैंड लीग जीतकर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। dream11 की तरह my11circle पर भी आप अपनी पसंद की टीम बनाकर online paise earn कर सकते हैं यहां आपको टीम बनाने से संबंधित पूरी जानकारी दी गई जिसका उपयोग करके my11circle में अच्छी टीम बनाकर फर्स्ट रैंक प्राप्त कर सकते हैं।

my11circle kaise khele :-

Dream11 की तरह ही my11circle भारत का बहुत बड़ा Fantasy App है इस App ने बीते कुछ वर्षो मे फैंटसी क्रिकेट को बहुत लोकप्रिय कर दिया है my11circle पर खेलकर लाखों लोग रोजाना कमा रहे है यदि आप भी गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते है तो इस ब्लॉग को आखरी तक जरूर पढे जिससे आपको grand league, small league और Head to Head की ड्रीम टीम बनाने में मदद मिलेगी और साथ ही आपके जीतने की संभावना भी अधिक बढ़ जाएगी।

यदि आप भी गेम खेल कर online पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो इस ब्लॉग को आखरी तक जरूर पढे इस आर्टिक्ल मे हमने my11circle में टीम कैसे बनाएं और my11circle me top Rank kaise laye के बारे में विस्तार से बताया गया है। 

my11circle पर best team बनाने के महत्वपूर्ण टिप्स ओर ट्रिक्स शेयर की गई है ।

सबसे पहले जानते हैं -:

My11circle me Grand league khele ya small league

My11circle में 1st रैंक के लिए कम से कम 4 से 5 टीम अवश्य बनाएं अगर आप My11circle पर टॉप 10 रैंक लाना चाहते हैं तो आपको My11circle पर ज्यादा से ज्यादा टीमों के साथ खेलना होगा, अगर आप ज्यादा से ज्यादा टीमों के साथ mega contest में हिस्सा लेंगे तो इससे आपके My11circle पर जीतने की बहुत ज्यादा संभावना रहेगी । My11circle पर मात्र एक रुपए से grand league team बन जाती है इसी लिए My11circle आप grand league टीम बनाकार खेलें।

my11circle kaise jite : my11circle me frist rank kaise laye :-

my11circle jeetne ke tips and tricks

  • सबसे पहले ऐसे मैच का चुनाव करें जिसकी दोनों टीमों के खिलाडियों की जानकारी आपको अच्छे से हो।
  • पिच रिपोर्ट की पूरी जानकारी होना
  • पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है या फिर तेज गेंदबाजों को 
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीत का प्रतिशत क्या है और सेकंड इनिंग्स टीम की जीत का प्रतिशत क्या है।
  • बल्लेबाज का ग्राउंड पर एवरेज कितना है जिस ग्राउंड पर मैच होने वाला है।
  • बल्लेबाज का वर्तमान मे कैसा प्रदर्शन है।
  • बल्लेबाज का सामने वाली टीम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन रहा है।
  • किस गेंदबाज के सामने विपक्षी टीम का बल्लेबाज अधिक बार आउट हुआ है।
  • टीम में बल्लेबाज स्थान कौन सा है या ये कहे की कौन सा खिलाड़ी कब बल्लेबाजी करने आता है।
  • जिस ग्राउंड पर मैच होने वाला है उस ग्राउंड पर बल्लेबाज का प्रदर्शन कैसा रहा है 
  • बल्लेबाज फास्ट गेंदबाज को अच्छे से खेलता है या फिर स्पिन गेंदबाजी पर उसका स्ट्राइक रेट अच्छा है
  • All rounder खिलाड़ी किस नंबर पर खेलने आता है और वह अपने स्पैल के कितने ओवर फेंकता है।
  • बल्लेबाज जब टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो ज्यादा रन बनाता है या फिर बाद मे चेस सकते समय ज्यादा रन बनाता है।
  • विपक्षी टीम के खिलाफ बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट और एवरेज कितना है।
  • ऐसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखना है जिन्हें बहुत कम लोगों ने अपनी टीम में जगह दी हो
  • बड़ी जीत के लिए बड़ा जोख़िम high risk लेना बहुत जरूरी है आप safe team बनाकर कभी ग्रैंड लीग नहीं जीत सकते।
  • डेथ ओवर में कौन सा गेंदबाज गेंदबाजी करता है और अधिक विकेट लेता है
  • अपनी ड्रीम टीम में हमेशा बल्लेबाज़ को कप्तान बनाने में प्राथमिकता ना दें कभी-कभी गेंदबाज अच्छे पॉइंट्स लेकर जाते हैं इसलिए गेंदबाज का भी चयन अवश्य करें।
  • यदि कोई नया बल्लेबाज टीम मे शामिल हुआ है तो उसके घरेलू मैचों का रिकॉर्ड ज़रूर देखें ऐसे ही खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके गेमचेंजर का काम करते हैं 
  • First rank laane ke liye कम से कम 5 टीमें बनाए सभी टीमों के कप्तान और उप- कप्तान अलग होने चाहिए।

 इसे भी पढ़ें -:



Best Fantasy Cricket App In India

1. Dream11 

इस समय भारत का सबसे पॉपुलर Fantasy App बन चुका है बीते कुछ वर्षो मे Dream11 फैंटासी क्रिकेट बहुत लोकप्रिय हो चुका है Dream11 पर आज लाखों लोग Fantasy Cricket खेल रहे हैं और हर दिन लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। Dream11 पर आप grand league, small league ओर Head to Head मैच खेल सकते हैं।

Best cricket app to earn money

2. My11circle

My11circle के ब्रांड एंबेसडर सौरव गांगुली हैं इस ऐप को 2019 में लांच किया गया था तब से लेकर अब तक यह फेंटेसी एप काफी पॉपुलर ऐप बन चुका है My11circle Fantasy Cricket खेलने के लिए सबसे अच्छे ऐप में से एक है। My11Circle फैंटेसी क्रिकेट ऐप पर घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में टीम बनाकर करोड़ों रुपए जीत सकते हैं my11circle पर मात्र ₹1 से भी टीम बनाकर लाखों रुपए जी सकते हैं।

3. BalleBaazi

बल्लेबाज़ी एक और फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप है जिसने हाल ही में लोकप्रियता हासिल की है। तथ्य यह है कि बल्लेबाजी उपयोगकर्ताओं को बॉलिंग फैंटेसी या बैटिंग फैंटेसी के बीच चयन करने का विकल्प देती है, जो इसे अन्य फैंटेसी प्लेटफॉर्म से अलग करती है। बल्लेबाज़ी में निकासी की सीमा बहुत कम है और बड़े इनाम हैं, इसलिए आप खेलों में स्वतंत्र रूप से भाग ले सकते हैं। फैंटेसी ऐप में बड़ी संख्या में गेम हैं, जिनके माध्यम से खिलाड़ी भारी पुरस्कार जीत सकते हैं।

क्रिकेट , फ़ुटबॉल, बास्केटबाल ,कबड्डी पोकर ,ताश का रमी

My 11 circle ka Malik kaun hai aur ise kab launch Kiya gaya tha

जैसा कि आप जानते हैं My11circle को 2019 में लांच किया गया था इसे Play Games 24×7 ने लांच किया my11circle के मलिक त्रिविक्रमन थम्पी और भाविन पांड्या है।

Dream11 के owner kon hai 

भारत में बेस्ट फैंटेसी क्रिकेट ऐप की लिस्ट में ड्रीम11 सबसे ऊपर है। इसकी स्थापना 2012 में हर्ष जैन और भावित सेठ ने की थी।

My11circle me पहला स्थान कैसे प्राप्त करें 

दोस्तो dream11 की तरह My11circle पर लाखो लोग रोज टीम बनाते है लेकिन उसमे से top 10 रैंक में आने वाले ही बड़ी राशि प्राप्त करते है My11circle मे 1st रैंक पर पहुँचने पर 2 करोड़ की राशि मिलती है जो की बहुत बड़ी राशि है My11circle पर 2 करोड़ से ज्यादा यूसर है यदि आप कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान मे रख कर टीम बनाते है तो है एक दिन आप निश्चित ही My11circle के विजेता बनेगे, तो चलिए विस्तार से जानते है की My11circle कैसे जीता जा सकता है।

My11circle me kaise khele in hindi 

सबसे पहले आपको ऐसे मैच का चुनाव करना है जिसकी जानकारी आपको बहुत अच्छी तरह से हो जेसे की IPL ,ODI, T20 match, ICC World Cup , BBL , CPL, आदि 

टूर्नामेंट मे बहुत सारे मैच होते है इनमे से आपको यह देखना होगा की आपको किस मैच या किस टीम की अच्छी जानकारी है जिस पर आप एक बेहतरीन टीम बना सकते है ।

उदाहरण के लिए यदि आपको भारत, ऑस्ट्रेलिया टीम के बारे मे अच्छी जानकारी है और सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी क्रम जानते हैं तो आप My11circle पर  team बना सकते हैं।

My11circle में टीम कैसे बनाये (My11circle Me Team Kaise Banaye)

My11circle मे जीतने के लिये सबसे जरुरी है आप खुद पर भरोसा रख कर एक अच्छी टीम बनाएं

टीम हमेशा balance करके बननी चाहिए आपको कम से कम 3 batsman, 2 allrounder और 3 bowler अपनी टीम में सिलेक्ट करना है 

उसके बाद पिच रिपोर्ट के अनुसार अन्य खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दें बल्लेबाज गेंदबाज और ऑलराउंडर सभी मे से player को select करना चाहिए

कभी भी ज्यादा batsman या ज्यादा allrounder ना ले आपको बराबर से players को select करना चाहिए ।


पिच report aur ग्राउंड की जानकारी-

आपको My11circle पर team बनाने से पहले पिच और ग्राउंड की जानकारी होना बहुत जरूरी है पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा उपयुक्त है या फिर गेंदबाजी के लिए ग्राउंड छोटा है या फिर बड़ा अगर ग्राउंड पर रन ज्यादा बनते हैं तो इसका मतलब है पिच बैटिंग ट्रेनी बेटिंग फैंड्री पिक्चर ऐसे में आपको अपनी ग्रैंड लीग टीम में अच्छे बल्लेबाजों को टीम में जगह देनी है यदि पिच गेंदबाजी को सपोर्ट करती है तब आपको अपनी ड्रीम टीम में कम से कम 5 विकेट मैंने सर अगर आप अगर आप इस रणनीति के साथ कांटेक्ट खेलते हैं तब आपके जीतने के चांस बहुत ज्यादा होंगे। ऐसा करते है तो आपको contest को जितने मे आसानी होगी।

Grand league (ग्रैंड लीग) GL में किन खिलाडियों को अपनी टीम में शामिल करें

  • 5 से 6 ऐसे खिलाड़ियों का चुनाव आपको अपनी टीम में करना होगा जिनका सिलेक्शन परसेंटेज 70 और 100 के बीच हो
  • तीन ऐसे खिलाड़ियों का चुनाव करना है जिनका सिलेक्शन परसेंटेज लगभग 30 का है
  • GL में कम से कम तीन ऐसे खिलाड़ियों का चुनाव करें जिसे बहुत कम लोगों ने अपनी टीम में ले रखा है
  • यही खिलाड़ी आपकी ड्रीम टीम में गेम चेंजर का काम करते हैं GL में 1st Rank हासिल करने के लिए आपको थोड़ा जोखिम लेना होगा।
  • जिन खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस शानदार है उन खिलाड़ियों को टीम में लेने से आपकी जीत की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.

All rounder ka selection

ऑलराउंडर में उन्हीं खिलाड़ियों का चयन अपनी टीम में करें जो तीन या चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हो और अपने पूरे ओवर की गेंदबाजी करते हों।

 Captain aur vc-captain kise banaye 

my11circle पर 1st Rank लाने के लिए कैप्टन और वाइस कैप्टन की अहम् भूमिका होती है. ऐसे में इन्हे सोच समझकर सलेक्ट करे कैप्टन और वाइस कैप्टन के पिछले रिकॉर्ड देखकर ही उन्हें कप्तान और उपकप्तान बनाये आप ऐसे कप्तान और उप-कप्तान सलेक्ट करे जिसके बारे में लोग बहुत ही कम विचार करते हो. -जब आपको पिच रिपोर्ट के बारे में पता होगा तभी अच्छे खिलाड़ियों का चुनाव हो सकेगा।

my11circle Me Captain Kaise Choose Kare)

my11circle मे अगर आपके Captain ने अच्छा perform कर दिया तो आप contest आसानी से जीत सकते है इसलिए हमें team बनाते समय Captain बहुत ही सोच समझकर चुनना चाहिए इसके लिये आप पिछले मैच का सहारा ले सकते है आपको देखना होगा की पिछले मैच मे किस player से अच्छा perform किया है । और कौन सा प्लेयर form मे चल रहा है आप उसे ही अपने team का captain बनाये इससे आपकी team safe रहेगी और आपको contest जितने मे भी आसानी होगी।

My11circle Me Vice Captain Kaise Choose Kare)

यदि कोई नया बल्लेबाज टीम मे शामिल हुआ है तो उसके घरेलू मैचों का रिकॉर्ड ज़रूर देखें ऐसे ही खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके गेमचेंजर का काम करते हैं देख सकते है जिससे की हमे एक अनुमान लग जाए की यह खिलाड़ी कितना काबिल है ओर इसे हमे अपनी Dream टीम मे रखना है या नही ।

 My 11 circle कैसे जीते -:

मैच में अपनी एक अच्छी टीम, खिलाडियों का विश्लेषण, दोनों टीमों की अच्छी जानकारी,  सही रणनीति ,best luck और लगातार खेलने का अनुभव यही तरीका आपको मैच My11circle का Winner बना सकता है।

FAQ:- My11circle से सम्बंधित प्रश्न

Qus:- My11circle how to win?

Ans :- my11circle जीतने के लिए एक सही रणनीति ,संतुलित टीम और यूनिक कप्तान, उप-कप्तान सिलेक्शन और 20% luck यही तरीका आपको मैच का Winner बना सकता है।

Qus - My11circle me Frist Rank kaise laye?

उत्तर -- My11circle में फर्स्ट रैंक आने के लिये आपको बहुत यूनीक टीम बनानी होगी और ऐसे खिलाड़ियों का सिलेक्शन अपनी ड्रीम टीम में करना होगा जिन्हें बहुत कम लोगों ने अपनी टीम में जगह दी हो साथ ही कप्तान और उप कप्तान ऐसे खिलाड़ियों को बनाए जिनका प्रदर्शन पिछले मैचों मे अच्छा रहा हो My11circle में Frist rank आने के लिए कप्तान और उपकप्तान बदलकर कम से कम चार से 5 टीम बनाएं।

Qus - My11circle जीतने ke liye kitni टीमें banaye?

Ans- My11circle में grand league जीतने के लिए कम से कम 4 से 5 टीमों को बनाना है हर टीम के कप्तान और उप कप्तान को बदलकर टीम बनानी है अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके फर्स्ट आने की सम्भावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

Qus- क्या My11circle जीतने की कोई ट्रिक है ?

Ans- नहीं , ऐसी कोई भी ट्रिक नही है जिसे जानने के बाद आप My11circle में फर्स्ट रैंक हासिल करके जीत सकते है, लेकिन अगर आप सही रणनीति और कुछ बातों का ध्यान रखे तो आप My11circle में frist Rank हासिल कर सकते हैं और अच्छा प्राइज जीत सकते है।

Qus - My11circle में हम कितनी टीम बना सकते हैं।

Ans-आप एक मैच में अधिकतम 20 टीमें बना सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तो अगर आप My11circle पर फैंटसी क्रिकेट खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको क्रिकेट के बारे मे हमेशा जानकारी रखनी चाहिए।

बहुत से लोग है जिनका fantasy cricket ही career है और वो इससे अच्छे पैसे भी कमा रहे है। बाकी मुझे उमीद है की आपको इस पोस्ट से My11circle me kaise jeete समझने मे काफी मदद मिली होगी। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो आप हमसे नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है। और साथ ही इस लेख को आप अपने उन सभी मित्रों के साथ शेयर जरुर करे जो My11circle खेलते है, और अच्छा पैसा जीतना चाहते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.