India vs West Indies 2023 : WI vs IND test match में भारतीय टीम ने बनाए 10 रिकॉर्ड

IND vs WI 2023 पहला टेस्ट मैच जिसमें भारत ने विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से हरा दिया। भारत ने पहली पारी में 271 रन की बढ़त लेते हुए 5 विकेट पर 421 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू कर रहे यशस्वी जयसवाल ने सर्वाधिक 171 रन की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 76 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में मात्र 10 विकेट पर 150 रन ही बना सकी जिसमें रविचंद्र अश्विन ने 60 रन देकर पांच विकेट लिए और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेटअपने नाम किए।


India vs West Indies test results 
India vs West Indies 2023 : WI vs IND


भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 421 रन बनाकर घोषित कर दिया जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 103 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसमें 2 छक्के शामिल रहे अपने टेस्ट मैच में डेब्यू कर रहे यशस्वी जयसवाल ने 171 रन बनाए उसके बाद विराट कोहली के 76 रन की मदद से टीम का स्कोर 421 पहुंच गया।अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 150 रन के अंदर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और भारतीय टीम ने यह टेस्ट मैच एक पारी और 141 के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

IND vs WI 1St test match Highlights : 

भारत ने वेस्टइंडीज को टेस्ट मैच में पारी और 141 रन के बड़े अंतर से हरा दिया जिसमें यशस्वी जयसवाल और रविचंद्र अश्विन की महत्वपूर्ण भूमिका रही जीत के असली हीरो रविचंद्रन अश्विन और यशस्वी जयसवाल रहे यशस्वी जयसवाल ने अपने डेब्यू मैच में 387 गेंदों में 171 रनों की शानदार पारी खेली वहीं अश्विन ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 12 विकेट चटकाए अश्विन ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 60 रन देकर पांच विकेट लिए तथा दूसरी पारी में अश्विन 71 रन देकर 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। भारत में 5 दिनों तक चलने वाले टेस्ट मैच को मात्र 3 दिन के अंदर खत्म करके 10 रिकॉर्ड बना दिए जिसमें से 7 रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम रहे।

India vs West Indies test match record

रविचंद्रन अश्विन के करियर में यह आठवां मौका रहा जब उन्होंने एक टेस्ट मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं ऐसा करने वाले वह भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं उन्होंने दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली इससे पहले अनिल कुंबले ने ऐसा कारनामा 8 बार किया था वहीं हरभजन सिंह एक टेस्ट मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लेने की लिस्ट में तीसरे नंबर पायदान पर है।

भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज 
  • 8 - अनिल कुंबले
  • 8 - रविचंद्रन अश्विन
  • 5 - हरभजन सिंह

टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट
रविचंद्र अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 34वीं बार पांच विकेट लिए जिसके चलते वह सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं सबसे अधिक बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है जिन्होंने 67 बार यह कारनामा किया है।

Most 5 Wicket Hauls in Test
  1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 67
  2. शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) 37
  3. सर आर जे हैडली (न्यूजीलैंड) 36
  4. अनिल कुंबले (भारत) 35
  5. रविचंद्र अश्विन (भारत) 34

विराट कोहली भारत के बाहर सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में राहुल द्रविड़ को पीछे करके नंबर दो पर पहुंच गए हैं राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में भारत के बाहर कुल 87 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया था विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 182 गेंदों में 76 रनों की पारी खेलकर राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड दिया।

इसे भी पढ़ें :-

भारत के बाहर अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची
  • सचिन तेंडुलकर  96 मैच
  • विराट कोहली  88 मैच
  • राहुल द्रविड़  87 मैच
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच जीतकर रिकार्डों की झड़ी लगा दी 

भारत की ओर से एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट जीत

भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 23वीं जीत है भारत के किसी एक टीम के खिलाफ जीत की सूची में वेस्टइंडीज तीसरे स्थान पर और वहीं भारत ने सर्वाधिक 32 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया से जीते हैं।

Most Test wins for India against a team
  1. 32 जीत vs ऑस्ट्रेलिया
  2. 31 जीत vs इंग्लैंड
  3. 23 जीत vs वेस्टइंडीज
  4. 22 जीत vs न्यूजीलैंड
  5. 22 जीत vs श्रीलंका

रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 6वीं बार दोनों पारियों में 5 विकेट लिए उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज श्री निवासियों की बराबरी कर ली एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सबसे अधिक 5 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम है उन्होंने यह कारनामा 11 बार किया है।

एक टेस्ट की दोनों पारियों में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज-
  • 11 - मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
  • 8 - रंगना हेराथ (श्रीलंका)
  • 6 - सिडनी बार्न्स (इंग्लैंड)
  • 6 - रविचंद्रन अश्विन (भारत)

रविचंद्रन अश्विन ने ड्राइविंग टेस्ट मैच में 12 विकेट चटकाए उनके नाम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 72 विकेट हो गए हैं IND VS WI दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Most wickets in India vs West Indies Tests

IND vs WI टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
  • 89 विकेट- कपिल देव (भारत)
  • 76 विकेट- मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज)
  • 74 विकेट - अनिल कुंबले (भारत)
  • 72 विकेट- रविचंद्रन अश्विन (भारत)
  • 68 विकेट- श्रीनिवास वेंकटराघवन (भारत)
IND VS WI टेस्ट सीरीज में अश्विन ने 6 बार 5 विकेट लेकर भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह को पीछे कर दिया है अब मैल्कम मार्शल के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं 

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज
Most five-fors in India vs West Indies Tests
  • 6 - मैल्कम मार्शल
  • 6 - रविचंद्रन अश्विन
  • 5 -हरभजन सिंह

विदेशी धरती पर टेस्ट की दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़
  • बिशन सिंह बेदी बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1977
  • भागवत चंद्रशेखर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977
  • वेंकटेश प्रसाद बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन, 1996
  • इरफान पठान बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2004
  • इरफान पठान बनाम जिंबाब्वे, हरारे, 2005
  • रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023
भारत के बाहर विदेशी टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

  • 12/104 - भागवत चंद्रशेखर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977
  • 12/126 - इरफान पठान बनाम ZIM, हरारे, 2005
  • 12/131 - रविचंद्रन अश्विन बनाम WI, रोसेउ, 2023
  • 12/279 - अनिल कुंबले बनाम AUS, सिडनी, 2004
  • 11/96 - इरफान पठान बनाम BAN, ढाका, 2004

एशिया के बाहर भारत की टेस्ट में पारी-जीत

एशिया के बाहर यह पांचवां मौका है जब भारत ने पारी और अंतर से मैच जीता हो
 
India’s innings-wins outside of Asia
  • पारी और 2 रन बनाम AUS, सिडनी, 1978
  • पारी और 46 रन बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 2002
  • पारी और 90 रन बनाम ZIM, बुलावायो, 2005
  • पारी और 92 रन बनाम WI, नॉर्थ साउंड, 2016
  • पारी और 141 रन बनाम WI, रोसेउ, 2023

India vs West Indies test series records

  • 16/136 - नरेंद्र हिरवानी (भारत), चेन्नई,1988
  • 12/121 - एंडी रॉबर्ट्स (वेस्ट इंडीज) चेन्नई, 1975
  • 12/131 - रविचंद्रन अश्विन (भारत) रोसेउ, 2023
  • 11/89 - मैल्कम मार्शल (वेस्ट इंडीज), पोर्ट ऑफ स्पेन, 1989
  • 11/126 - वेस हॉल (वेस्टइंडीज), कानपुर, 1958


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.