एशिया कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है 31 August 2023 से 17 September 2023 के बीच एशियन क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी एशिया कप 2023 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में खेला जाएगा ।एशिया कप 2023 के मैचों का समीकरण ,किस नियम से खेला जाएगा एशिया कप 2023, क्या रहेगा Asia Cup 2023 Schedule, Asia Cup Winner list यह सब जानेंगे -
एशिया कप 2023 में पिछली बार की तरह 6 टीमें भाग लेने वाली है इस बार एक नई टीम एशिया कप 2023 में शामिल होने होने जा रही है जिसने अपने धुआंधार प्रदर्शन से क्वालीफायर मुकाबले में सभी टीमों को पछाड़ते हुए जगह बनाई है और अब एशिया कप खेलने के लिए तैयार है।
एसीसी (ACC) पुरुष प्रीमियर कप जीतकर टूर्नामेंट में स्थान हासिल करने के बाद नेपाल एशिया कप 2023 में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है । यूएई के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में गुलशन कुमार झा की 84 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी की बदौलत नेपाल की टीम ने यूआई को 7 विकेट से हराकर पहली बार एशिया कप में अपने लिए जगह बनाई । इस जीत के साथ नेपाल की टीम ने एशिया कप के लिए अपनी दावेदारी सुनिश्चित कर दी, Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में उनकी पहली भागीदारी है।
Asia Cup 2023 schedule in hindi
2023 एशिया कप एशिया कप का 16वां संस्करण होगा , जिसमें मैच एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) प्रारूप में खेले जाएंगे, ऐसा पहली बार होगा जब दो देश मिलकर एशिया कप 2023 की मेजबानी करेंगे इस बार aisa cup 2023 की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। टूर्नामेंट 6 टीमों के बीच खेला जाएगा चार मैच पाकिस्तान में और बाकी नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे जिसका आयोजन अगस्त और सितंबर 2023 में होना तय है। श्रीलंका एशिया कप की मौजूदा चैंपियन टीम है।
Asia Cup 2023 schedule and format
एशिया कप 2023 में इस बार भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं. नेपाल की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएगी. इस बार एशिया कप ( ODI) एक दिवसीय प्रारूप में खेला जाएगा. जिसमें छह टीमों को तीन-तीन के दो समूहों में विभाजित किया गया है 6 लीग मैच, 6 सुपर-4 और एक फाइनल शामिल है कुल मिलकर 13 मुकाबले खेले जाएंगे.
Asia Cup 2023 groups
एशिया कप 2023 में दो ग्रुप बनाए गए हैं ग्रुप ए और ग्रुप बी
ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और क्वालीफायर इवेंट (2023 एसीसी मेन्स प्रीमियर कप) की चैंपियन नेपाल की टीम को ग्रुप ए में रखा गया है।
वहीं बी ग्रुप में पिछले साल की चैंपियन श्रीलंका को ग्रुप बी में बांग्लादेश और अफगानिस्तान का साथ मिला है।
ग्रुप A से 2 टीम और ग्रुप B से 2 टीम जो टीम रैंकिंग में टॉप पर रहेंगी super 4 में आएगी, सुपर 4 रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें एक-दूसरे से फाइनल मुकाबला खेलेंगी।
इसे भी पढ़ें :-
Asia Cup 2023 schedule
Asia Cup 2023 , 31 August 2023 से 17 September 2023 श्रीलंका तथा पाकिस्तान में देखने को मिलेगा। एशिया कप 2023 चार मुकाबले पाकिस्तान में देखने को मिलेंगे शेष बचे हुए 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे लेकिन अभी तक एशिया कप का शेड्यूल जारी नहीं किया गया जैसे ही एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की मीटिंग होगी उस मीटिंग के बाद एशिया कप 2023 का schedule आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया जाएगा।
Asia Cup 2023 team squad
एशिया कप 2023 टीम स्क्वाड
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड-
Expected team(अपेक्षित टीम) (स्क्वाड)
India Team Squad Asia Cup
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या ,रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा,अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक,
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम
Expected team(अपेक्षित टीम) (स्क्वाड)
Pakistan Team Squad Asia Cup -
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इहसानुल्लाह, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा , शाहीन शाह अफरीदी, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद और उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद और तैयब ताहिर
एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश टीम
Expected team(अपेक्षित टीम) स्क्वाड
Bangladesh Team Squad for Asia Cup
तमीम इकबाल (कप्तान), लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद,मोहम्मद नईम, तैजुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, शोरफुल इस्लाम
एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका टीम की टीम
Expected team(अपेक्षित टीम) (स्क्वाड)
Sri Lanka Team Squad Asia Cup
श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, दुशान हेमंथा, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा
एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान टीम की टीम
Expected team(अपेक्षित टीम) (स्क्वाड)
Afganistan Team Squad Asia Cup
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद सलीम सफी रियाज़ हसन, शाहिदुल्लाह कमाल, इकराम अलीखिल, ज़िया-उर-रहमान, वफ़ादार मोमंद, सैयद शिरज़ाद, अब्दुल रहमान
एशिया कप 2023 के लिए नेपाल टीम स्क्वाड
Expected team(अपेक्षित टीम) (स्क्वाड)
Nepal Team Squad Asia Cup
कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ज्ञानेंद्र मल्ल, ललित राजबंशी, किशोर महतो, अर्जुन साउद, देव खनाल।
लाइव प्रसारण
अब सवाल यह है कि मुकाबलों को लाइव कहां देखा जा सकता है। तो आप इन मुकाबलों को स्टार स्पोर्ट पर लाइव देख सकते हैं और मोबाइल फोन डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर भी आप देख सकते हैं।
मूल रूप से, यह टूर्नामेंट 2021 में होने वाला था, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे 2023 तक के लिए किया गया था।
1984 से 2022 तक एशिया विजेता कप की सूची
1984 से 2022 तक एशिया कप विजेताओं की सूची -:
एशिया कप एशिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट खेलों में से एक है। एशिया कप का आयोजन एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) द्वारा दो वर्षों के लिए आयोजित किया जाता है। एशिया कप का 15वां संस्करण 27 अगस्त से 11 सितंबर 2022 तक टी-20 के फॉर्मेट में खेला गया था, एशिया कप 2022 में छह टीमों ने भाग लिया था। श्रीलंका ने एशिया कप 2022 का खिताब जीता था। पहला एशिया कप 1984 में यूनाइटेड स्टेट अमीरात में खेला गया था जिसमें भारत इस टूर्नामेंट का विजेता और श्रीलंका उपविजेता रहा था।
1984 से 2022 तक एशिया कप के विजेताओं की सूची के साथ-साथ उपविजेता और स्थान
एशिया कप winner की सूची-
टीम इंडिया ने 15 संस्करण में सबसे अधिक बार 7 बार एशिया कप जीता है उसके बाद श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप जीता। शेष तीन देशों बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ने अभी तक एशिया कप के विजेताओं की सूची में अपना खाता नहीं खोला है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Qus - How many Asia Cup India won?
Ans - टीम इंडिया एशिया कप में सबसे सफल टीम रही है,जिसने अब तक आयोजित पंद्रह संस्करणों में से रिकॉर्ड सात बार टूर्नामेंट में जीत हासिल कर चुकी है।
Qus- एशिया कप 2023 कब शुरू हो रहा है?
Ans- एशिया कप 2023 की शुरुआत 31अगस्त 2023 से होगी.
Qus- एशिया कप 2023 सीरीज की मेजबानी कौन कर रहा है?
Ans- एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे हैं. पाकिस्तान में 4 मुकाबले देखने को मिलेंगे शेष बचे हुए 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।
Qus- एशिया कप 2023 में टीमों के नाम क्या हैं?
Ans- एशिया कप 2023 में 6 देश की टीमें भाग ले रही हैं - भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश खेल रहे हैं।
Qus- एशिया कप 2023 का फाइनल कब है?
Ans- एशिया कप 2023 शेड्यूल के मुताबिक एशिया कप फाइनल 17 सितंबर 2023 को खेला जाएगा.