ICC UNDER 19 WOMENS T20 WORLD CUP 2023-आईसीसी अंडर 19 महिला T20 वर्ल्ड कप के Playoff 2 में इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने किया ऐसा कारनामा लोग हैरत में पड़ गए

ICC UNDER 19 WOMENS T20 WORLD CUP 2023

  • Match- Zimbabwe Women U19 vs Indonesia Women U19, 4th Place Playoff 2
  • स्थान - विलोमूर पार्क, बेनोनी
  • Toss- जिम्बाब्वे महिला U19 ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना

अंडर-19 महिला आईसीसी वर्ल्ड कप फोर्थ प्लेस का दूसरा मैच जिंबाब्वे और इंडोनेशिया के बीच खेला गया जिंबाब्वे की महिला अंडर-19 की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुना लेकिन यह फैसला तब गलत साबित हुआ इंडोनेशिया की गेंदबाजी के आगे जिंबाब्वे की टीम ने घुटने टेक दिए जिंबाब्वे की टीम 20 ओवर में महज 8 विकेट पर 86 रन ही बना सकी। जिंबाब्वे की टीम के 4 खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब हो सके जिसमें ने 17 गेंदों में 10 रन केली निदिराया ने बनाए एडेल ज़िमुन्हु ने 29 गेंदों में 13 रन का योगदान दिया तवानन्याशा मारुमनी और डेनिएल मिकेल ने उन्नीस गेंदों में 20,20 रन बनाए।

Credit by Instagram

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडोनेशिया शुरुआत अच्छी नहीं हुई जिंबाब्वे की टीम की कप्तान केलिस एनडलोवु ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 8 रन देकर तीन विकेट चटकाए उनका साथ चिपो मोयो ने बखूबी दिया चिपो मोयो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए जिसके चलते इंडोनेशिया की टीम संकट में नजर आ रही थी लेकिन आठवें विकेट के लिए नी इंद्रियानी और नी सुअर्नियासिह के बीच हुई साझेदार नाबाद साझेदारी की बदौलत इंडोनेशिया की टीम ने यह मैच 3 विकेट से आसानी से जीत लिया। नी इंद्रियानी ने नाबाद 11 गेंदों में 9 रन और नी सुअर्नियासिह ने 12 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाकर अपनी टीम को जीत हासिल कराई।

Ni Luh Ketut Dewi  player of the match

Photo credit Instagram

Ni Luh Ketut Dewi ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए वही नी कडेक अरियानी ने 4 ओवर में 4 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 7 रन देकर दो विकेट हासिल किए जिसकी बदौलत जिंबाब्वे वूमेन की टीम मात्र 86 रन ही बना सकी।

इंडोनेशिया की ऐतिहासिक जीत में Ni Luh Ketut Dewi का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिन्होंने 5 विकेट लेकर और 13 गेंदों में 14 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Zimbabwe Women U19 Team

नताशा मंथोम्बा, के नादिराया, केली निदिराया, केलिस एनडलोवु (कप्तान), तवानन्याशा मारुमनी, एडेल ज़िमुन्हु, विंबाई मुटुंगविंडु (विकेटकीपर), ओलिंडा चारे, डेनिएल मिकेल, कुदज़ई चिगोरा, चिपो मोयो

Indonesia Women U19 Team 

गुस्ती उलंसारी, कडेक कुर्नियार्तिनी, नी लुह डेवी (कप्तान), देसी वुलंदरी, नी कडेक अरियानी, नी मुर्टियारी, नी इंद्रियानी, नी सुअर्नियासिह, आई गुस्ती प्रतिवी (विकेटकीपर), ली क़ियाओ, थेर्सियाना वीओ


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.