IND VS NZ T20 Series 2023 : इन भारतीय खिलाड़ियों से हो सकता है कीवी टीम को सबसे बड़ा खतरा

जी हां हम बात कर रहे हैं भारत में हो रही T20i सीरीज की जिसके लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत आ चुकी है एक दिवसीय क्रिकेट का पहला मैच कल 18 तारीख को नागपुर में खेला जाएगा लेकिन जो असली मुकाबला होगा T20i जिसमें युवा ब्रिगेड टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे युवा खिलाड़ियों से सुसज्जित यह टीम का मनोबल इस समय सातवें आसमान पर है क्योंकि टीम में दो ऐसे दिग्गज बल्लेबाज बल्लेबाजी करेंगे जिसमें न्यूजीलैंड की टीम आंधी की तरह उड़ सकती है।
भारतीय टीम के दो चैंपियन खिलाड़ी जो पड़ेंगे कीवी टीम पर बहुत ज्यादा भारी IND VS NZ T20 Series 2023

1. मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव
न्यूजीलैंड की टीम को जिन भारतीय खिलाड़ियों से खतरा है उसमें पहला नाम आता है सूर्यकुमार यादव का भारत के विस्फोटक बल्लेबाज मिस्टर 360 डिग्री नाम से विश्वविख्यात सूर्यकुमार यादव जिन्होंने अपने प्रतिभा से काफी कम समय में एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में उभर कर आए हैं जिस तरह उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है और श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेले गए टी-20 मैच में 112 रन की तूफानी पारी को कौन भूल सकता है श्रीलंका के खिलाफ मात्र 3 T20 मैच में उन्होंने 170 रन बनाए हैं।

2. Shubman gill शुभ्मन गिल
दूसरा बल्लेबाज कोई और नहीं वह है भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुभ्मन गिल हालांकि शुभ्मन गिल ने T20 सीरीज में मात्र 58 रन बनाए थे लेकिन इस समय उनका परफॉर्मेंस बहुत जबरदस्त है एकदिवसीय मैचों में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 127 रन बनाए थे इस समय बाद जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।
New Zealand का भारत दौरा
तीन T20i मैच और तीन एकदिवसीय मैच के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा भारत न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और तीन T20i मैच के लिए भारत दौरे पर आ चुकी है। एकदिवसीय मैचों की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे लेकिन t20i मैचों की कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी t20i के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस बार युवा ब्रिगेड न्यूजीलैंड से मुकाबला करने के लिए तैयार है।
कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। विकेटकीपर ईशान किशन और भारत के मिस्टर 360-degree सूर्यकुमार यादव उर्फ सूर्या किस तरीके से जादूगर वाली पारी खेलते हैं यह देखने वाली बात होगी। सूर्यकुमार यादव इस समय जिस फॉर्म में चल रहे हैं उसको देखकर तो यही लगता है न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को सूर्यकुमार यादव से बच के रहना पड़ेगा।
India vs New Zealand full schedule
1. पहला एकदिवसीय मैच
18 जनवरी, बुधवार
भारत बनाम न्यूजीलैंड
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम,हैदराबाद
समय - 13:30 IST / 08:00 GMT
2. दूसरा एकदिवसीय मैच
21 जनवरी 2023, शनिवार
भारत बनाम न्यूजीलैंड
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में
समय - 13:30 IST / 08:00 GMT
तीसरा एकदिवसीय मैच
24 जनवरी 2023, मंगलवार
भारत बनाम न्यूजीलैंड
होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर
समय - 13:30 IST 08:00 GMT
T20 series India vs New Zealand time schedule and date
1. पहला T20 मुकाबला
27 जनवरी 2023, शुक्रवार
भारत बनाम न्यूजीलैंड
JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची
समय 19:00 IST / 13:30 GMT
2. दूसरा टी20 मुकाबला
29 जनवरी 2023, रविवार
भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
समय 19:00 IST/ 13:30 जीएमटी
3. तीसरा टी20 मुकाबला
01 फरवरी 2023, बुधबार
भारत बनाम न्यूजीलैंड
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
समय 19:00 IST / 13:30 GMT
न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए भारत की टीम स्क्वाड
BATSMEN(बल्लेबाज़)
Rohit Sharma (Captain) रोहित शर्मा (कप्तान)
Shubman Gill शुभमन गिल
Virat Kohli विराट कोहली
Shreyas lyer श्रेयस अय्यर
Suryakumar Yadav सूर्यकुमार यादव
ALL ROUNDER (आल राउंडर)
Hardik Pandya हार्दिक पांड्या
Washington Sundar वाशिंगटन सुंदर
Shahbaz Ahmed शाहबाज अहमद
WICKET KEEPER (विकेट कीपर)
Srikar Bharat श्रीकर भगत
Ishan Kishan ईशान किशन
BOWLER (गेंदबाज)
Kuldeep Yadav कुलदीप यादव
Mohammed Shami मोहम्मद शमी
Mohammed Siraj मोहम्मद सिराज
Yujvendra chahal यूज़वेंद्र चहल
Sardul Thakur शार्दुल ठाकुर
Umran Malik उमरान मलिक
TEAM SQUAD New Zealand VS India 2023
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल दिनांक 18 जनवरी से होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच कल हैदराबाद में खेला जाएगा।
इसके बाद तीन t20i सीरीज न्यूजीलैंड को खेलना है जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है t20i सीरीज के लिए Mitchell Santner मिचेल सेंटनर को न्यूजीलैंड टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि एकदिवसीय मैच की कप्तानी की जिम्मेदारी Tom Latham (Captain) टॉम लैथम (कप्तान) को सौंपी गई है।
New Zealand team squad against India
- Henry Nicholls
- Michael Bracewell
- Mark Chapman
- Daryl Mitchell
- Mitchell Santner
- Tom Latham (Captain) (Wicket Keeper)
- Finn Allen (Wicket Keeper)
- Devon Conway (Wicket Keeper)
- Glenn Phillips (Wicket Keeper)
- Jacob Duffy
- Lockie Ferguson
- Doug Bracewell
- Blair Tickner
- Henry Shipley
- Ish Sodhi