एकदिवसीय one day मैच में बड़ा स्कोर बनाने वाली टॉप पांच टीमें Top five teams to score big in ODIs

 वनडे मैच में बड़ा स्कोर बनाने वाली इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने तोड़ा अपना ही विश्व रिकॉर्ड  
England's cricket team, which scored a big score in one-day match, broke its own world record

इंग्लैंड की क्रिक्रेट टीम ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ कर पहले स्थान पर काबिज होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया ।

जी हां हम बात कर रहे हैं एकदिवसीय मैच में बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम की लिस्ट की जिसमें इंग्लैंड की क्रिक्रेट टीम ने 19 जून 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 481 रन बनाए थे जिसमें एलेक्स हेल्स 147 रन, जॉनी बेयरस्टो 139 रन ,जैसन रॉय 82 और इयोन मोर्गन के बल्ले से 67 रन की आतिशी पारी देखने को मिली थी इस मैच को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 242 के बड़े अंतर से हराकर एक इतिहास रचा था लेकिन यह इतिहास ज्यादा दिन नहीं चल सका। 

17 जून 2022 को एक बार फिर इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए 4 विकेट खोकर 498 रनों का एक विशाल लक्ष्य बनाया और इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड को 232 रनों के बड़े अंतर से हराकर दूसरी बार इतिहास रच दिया इस तरह इंग्लैंड ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इंग्लैंड की टीम में एक दिवसीय मैच की सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई।

एकदिवसीय मैच में बड़ा स्कोर बनाने वाली टॉप पांच टीमें
Top five teams to score big in ODIs

  • 1. इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड तारीख 17 जून 2022 स्कोर 4 विकेट पर 498
  • 2. England vs Australia इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया date - 19 जून 2018 score 6 विकेट पर 481
  • 3. इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान तारीख 30 August 2016 score 3 विकेट पर 444 रन  



  • 4. श्रीलंका बनाम नीदरलैंड 4 जलाई 2006 9 विकेट पर 443 रन
  • 5. साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज तारीख 18 जनवरी 2015 स्कोर 2 विकेट पर 439 रन

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.