भारतीय टीम इस साल छोटी दीपावली पर करेगी बड़ा धमाका Indian team will do big bang this year on Choti Diwali

क्या भारतीय क्रिकेट टीम इस साल 2022 की दिवाली को यादगार बना पाएगी भारतीय टीम इस साल छोटी दीपावली पर करेगी बड़ा धमाका

क्रिकेट के फैंस चाहने वालों के लिए साल 2022 बहुत ही स्पेशल रहने वाला है भारत ही नहीं वर्ल्ड के सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस साल 2022 में होने वाली दीपावली काफी यादगार रहने वाली है।

साल 2022 में दिवाली 24 अक्टूबर को है वही 23 अक्टूबर को छोटी दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा उसी रोज क्रिकेट के सबसे बड़े मंच आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है। यानी छोटी दिवाली को होगा क्रिकेट 🏏 का सबसे बड़ा धमाका जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले साल मिली T20 वर्ल्ड कप में हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी।

रोहित शर्मा पहली बार आईसीसी T20 वर्ल्ड में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

आईसीसी ने 2022 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। और सबसे खास बात यह है कि भारत को सुपर-12 राउंड में एक बार फिर पाकिस्तान के साथ पूल में रखा गया है। T20 वर्ल्डकप के मैच 16 अक्टूबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक चलेंगे.

सुपर-12 में भारत के अलावा आईसीसी ICC ने जिन टीमों को पूल में रखा है उनमे पाकिस्तान, बांग्लादेश,और दक्षिण अफ्रीका की टीमें है। इसके अलावा एक-एक टीम ग्रुप ए और ग्रुप B क्वालीफायर से भी आएगी।

अगर बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले की तो बीते साल की तरह इस साल भी भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से ही खेलेगी निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सुपर-12 मुकाबले में भारतीय टीम कुल 5 मुकाबले खेलेगी।


इसमें भारत अपना पहला मुक़ाबला 23 अक्टूबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ़ 16 वां मैच, सुपर 12 ग्रुप 2 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में 13:30 IST में खेलेगी।


भारत अपना दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर, गुरुवार 23वां मैच, सुपर 12 ग्रुप 2 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी 12:30 IST / 07: 00 GMT पर A की रनर अप टीम के साथ खेलेगी।


वहीं भारत का तीसरा मुकाबला 30 अक्टूबर, रविवार को दक्षिण अफ्रीका 30वां मैच, सुपर 12 ग्रुप 2 पर्थ स्टेडियम में, पर्थ 16:30 IST / 11: 00 GMT पर खेलेगी।


चौथा मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ बुधबार को 35 वां मैच, एडिलेड ओवल में सुपर 12 ग्रुप 2, एडिलेड 13:30 IST / 08:00 GMT में खेला जाएगा।

टीम इंडिया अपना पांचवा मैच 06 नवंबर, रविवार इंडिया बनाम बी1 42वां मैच, सुपर 12 ग्रुप 2 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर, मेलबर्न 13:30 IST / 08:00 GMT ग्रुप B क्वालीफायर winnar विजेता टीम के साथ खेलेगी।


इस साल T20 World Cup का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के 7 शहरों में हो रहा है -:

सिमंड्स स्टेडियम (जिलॉन्ग), बेलेरिव ओवल होबार्ट (सिडनी) क्रिकेट ग्राउंड (सिडनी) पर्थ स्टेडियम (पर्थ), मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (मेलबर्न), द गाबा (ब्रिस्बेन) एडिलेड ओवल (एडिलेड)

मेजबान आस्ट्रेलिया की टीम T20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है।

T20 World Cup का फाइनल मुक़ाबला 13 नवंबर रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।वही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल नवंबर 09, बुधवार को पहला सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में 13:30 IST / 08:00 GMT खेला जाएगा।

और दूसरा सेमी फाइनल 10 नवंबर, को एडिलेड ओवल में, एडिलेड 13:30 IST / 08:00 GMT खेला जाएगा।

2007 में शुरू हुए T20 वर्ल्ड कप का 8 एडिशन है और यह पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है।

भारत सिर्फ एक बार 2007 में T20 वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीत हासिल कर सका है।


 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.