इस तारीख से यूएई में होगा एशिया कप Sealed on playing Asia Cup 2022 in UAE

 यूएई में एशिया कप 2022 खेले जाने पर लगी मुहर 

Sealed on playing Asia Cup 2022 in UAE


इस तारीख से यूएई में होगा एशिया कप 
Asia Cup will be held in UAE from this date
Sedule,Timing,Team, Venue,Format for ASIA CUP 2022



 27 अगस्त से शुरू होगा और फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। (ESPN द्वारा रिपोर्ट किया गया)।

एशिया कप के 15 एडिसन शीघ्र ही देखने को मिलने वाला है वो भी एक नए अंदाज में 

एशिया क्रिकेट काउंसिल ने अपना सारा शेड्यूल जारी कर दिया है

एशिया क्रिकेट काउंसलिंग ने यह पुष्टि कर दी है कि इस बार एशिया कप 27 अगस्त 2022 से शुरू होगा और फाइनल 11 सितंबर 2022 को यूएई में खेला जाएगा।

समय एशिया कप के सभी मुकाबले शाम 7:00 बजे से प्रारंभ होगे कुल मिलाकर यह मुकाबला 27 अगस्त से शुरू होकर 11 सितंबर तक चलेगा शाम 7:00 बजे प्रसारित होगा।

किस फॉर्मेट में होगा एशिया कप

अभी जल्द ही T20 वर्ल्ड कप होने के कारण इस साल का एशिया कप टी20 के फॉर्मेट में खेला जाएगा। और यह और एशिया कप सुपर 6 और सुपर 4 के फॉर्मेट में खेला जाएगा।

अगर बात करें तो एशिया कप पहले 6 टीमों में एक दूसरे के बीच होगा उसमें से 2 टीमों के बाहर होने के बाद 4 टीमों में मैच होगा उसमें से दो टीमें बाहर हो जाने के बाद दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। 

Venue स्थान

पहले एशिया कप श्रीलंका में खेला जाना था । लेकिन श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट की वजह से एशिया कप को यूएई UAI में सिफ्ट कर दिया गया है।

यूएई के तीनों स्टेडियम में इन सभी मैचों को खेला जाएगा एशिया कप के सभी मुकाबले 

  1. Dubai (दुबई),
  2. Abu Dhabi (अबू धाबी) ,
  3. Sarjah (शारजहां ) 

स्टेडियम में आयोजित होंगे।

एशिया कप में भाग लेने वाली टीमें

एशिया कप में इस साल 6 टीमों के बीच मुकाबला खेला जाना है जिसमें से 5 टीमों को चयनित कर लिया गया है । एक टीम का चयन अभी सुनिश्चित नहीं हो पाया है वह टीम क्वालीफायर मुकाबला खेल कर एशिया कप में सम्मिलित होगी।

एशिया कप में भाग लेने वाली टीमें

  • भारत-
  • पाकिस्तान 
  • श्रीलंका 
  • अफगानिस्तान
  • श्रीलंका 

यह पांच टीमें एशिया कप के लिए है फाइन लिस्ट हो चुकी है अब देखना है की यूएई, हांगकांग ,नेपाल, कुवैत,सिंगापुर टीम में से अब जो क्वालीफायर मुकाबला जीतेंगी वह टीम एशिया कप के लिए टीम शामिल होगी।

हालांकि यूएई की टीम एशिया कप के लिए 6th team होने प्रबल दावेदारी रखती है।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.